Amazing Battery Saving Tips & tricks

Amazing Battery Saving Tips & tricks

Amazing Battery Saving Tips & tricks

 kya aap apne smartphone ki battery se pareshan hai, to chaliye jante hai kya reason ho sakta hai..

Hello my blog readers,
                                     I am Nikit Kesharwani and today we know How to Save battery life of smartphone, lets start,,

HINDI -  हैलो दोस्तो मै NIKIT KESHARWANI स्वागत करता हु अपने ब्लॉग म आज हम जानेंगे  Amazing Battery Saving Tips & tricks और देर तक कैसे चलाये जिससे हमे बार बार चार्ज न करना पड़े, और हम बेफिक्र होकर Smartphone उसे करे, तो चलिये जानते है कुछ Tips और Tricks

मई आज आपको कुछ Tips बताने वाला हु जिसके मदद से battery saving नजर आने लगेगा

  • Background apps - बहुत से लोग क्या मै भी अगर कोई Apps चलता हु तो बंद करना भूल जाता हु जिससे वह पहले तो Background मे चलती रहती है फिर battery की पावर को consume करता है, साथ ही आपके mobile data को भी consume करता है ।
  • Brightness - आपके फोन की battery आपके screen की brightness  की वजह से भी कम हो जाती है, क्यूकी अक्सर लोग अपने फोन को अगर घर से बाहर चलते है तो वो brightness level को High मे रखते है फिर जब घर आते है तो level को कम नहीं करते जिससे आपके battery मे फर्क पड़ता है ।
  • Auto Syn. - ये technology वैसे बंद करने के लायक तो नहीं होती पर, बंद करना पड़ता है क्यूकी यह battery को बहुत ज्यादा consume करती है, इसका reason यह है की ये आपके photos, contact etc का backup बनाता है । 
  • Wifi - जी हा दोस्तो बहुत से लोगो के घर मे Wi-Fi लगा होता है तो लोग अपने घर मे Wi-Fi को on रखते है और जब घर से बाहर जाते है तो off  करना भूल जाते है, और जब आप बाहर रहते है तब आपका फोन New Network को search करता रहता है, और Battery consume करता है ।
  • Direct Sunlight - ये शायद आपको समझ मे नहीं आया होगा, तो चलिये जानते है ये क्या है, बहुत से लोग अपने फोन को अगर घर से बाहर use करते है तो आपका फोन Sunlight की वजह से बहुत हीट करता है, जिससे बैटरि भी Heat होती है, और battery consumption भी बढ़ जाता है ।
  • Vibration - नाम तो सुना ही होगा, जी है दोस्तो जब आपके फोन मे कोई भी notification, call आती है तो फोन आपका फोन Vibrate करता है, और जब Vibration motor running condition मे होती है तो बैटरि बहुत ज्यादा consume होती है , तो इसे बंद कर दे
  • GPS - जी हा दोस्तो GPS आपके फोन की बैटरि को बी consume करता है क्यूकी ये Satellite से connection receive करता है, और बहुत से लोग traveling के time ऑन कर देते है फिर बाद मे off करना भूल जाते है, तो इसपर भी ध्यान दे और जरूरत के बाद बंद कर दे
  • Auto-Rotation - जी हा दोस्तो, ये Auto-Rotation feature मेरे Idea से बेकार feature है ज्यादा बेकार नहीं कुछ फायदे भी है इसका, आप सोच रहे होंगे की battery से इसका क्या लेना देना, इसका बहुत लेना देना है  accelerometer sensor जो Battery power को consume करता है 
  • LIVE Wallpaper and Widgets - बहुत से लोग अपने फोन मे LIVE wallpaper या Widgets लगते है जो की बहुत ही बेकार होता है Battery के लिए साथ ही Widgets मे आप का Mobile डाटा भी Consume होगा ।
  • Auto- Updates - जी हा दोस्तो ये पहले तो आपके Mobile data को कोंसुमे करता है वो भी बहुत ज्यादा क्यूकी ये Play Store से connect रहता है, और साथ मे Background मे बैटरि भी consume करता है, तो इसे बंद करने के लिए आप Play Store मे जाकर Auto-Updates को बंद कर सकते है ।
उम्मीद रखता हु की मेरा यह पोस्ट आपको अच्छे से समझ मे आ गया होगा और आप इसे Follow भी कर रहे होंगे, तो फिर मिलते है इसी तरह के पोस्ट के साथ....
नीचे Comment बॉक्स मे जा कर बताए की Amazing Battery Saving Tips & tricks पोस्ट कैसा, और इस पोस्ट लो अधिक से अधिक share करे 
Amazing Battery Saving Tips & tricks Amazing Battery Saving Tips & tricks Reviewed by NIKIT on June 03, 2019 Rating: 5

1 comment:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.