Why camera folder names as dcim




Why camera Folder names as DCIM

Why camera Folder names as DCIM
DCIM folder in Internal Storage or External Storage or SD Card....
आखिर यह है क्या 🤔🤔 और इसका नाम DCIM क्यों रखा गया और इसका purpose क्या है,
Hello my Blog Readers,
                                           मैं निकित केशरवानी welcome करता हु अपने इस इस ब्लॉग में, जिसमे आज आप जानेंगे की DCIM फोल्डर क्या है और इसका कोई दूसरा नाम क्यों नही दिया गया, तो बने रहिये यह पर और आप जानेंगे आखिर क्या है ये .

DCIM एक फोल्डर है जो आपके Smartphone, Digital Camera, DSLR Camera और जितने भी फोटोज Click करने के माध्यम है उसमें ये फोल्डर होता है, जिससे यूज़र्स को पता रह की कहा उसकी फोटोज Save हो रही है.

DCIM का full Form होता है Digital Camera Images

* इस फोल्डर को बनाने का  कारण है -

1. अगर ये फोल्डर कोई user बनायेगा तो वो यूजर इसका कोई अपना मन चाहा नाम रखेगा और हो सकता है 
    वो कुछ दिन बाद फोल्डर का नाम भूल जाये या users permitted लोग उस फोल्डर को search करेंगे तो उन्हे      यह फोल्डर search करने के लिए फोल्डर का नाम उसे main यूजर से पूछना पड़ेगा कि
    "भाई तूने किस नाम से फोल्डर बनाया है"

2. ये एक तरह का default directory है जो Standard Rule को fallow करते है, और लगभग सभी digital            camera, smartphone camera, इस rules को follow करते है ।

Also read - How to convert 3G to 4G and 4G to 5G mobile network of Smartphone

* क्या होगा अगर आप इस फोंल्डर को delete कर दे तो.......  

ज्यादा कुछ नहीं बस आपका DCIM फोंल्डर मे जितने भी Images, Videos होंगे वो सब के सब delete हो जाएंगे । जब आप कभी फिर से कोई photos, videos शूट करेंगे तो ये फोंल्डर DCIM के नाम से फिर से बन जाएगा, यह auto-created होता है

अब जानेंगे की की Standard Rule क्या है, और इसे सभी follow क्यू करते है - 

तो अब इसे समझने के लिए आपको DCF के बारे मे समझना होगा,......
                                                                                                         अब ये DCF क्या है,, कोई बात नहीं बस छोटा सा topic है,  
DCF (Design rule for Camera File System) ये एक तरह का rule जैसा समझ लीजिये, जिसमे यह बताया गया है की Camera से ली गयी photo को कैसे optimize करना है कैसे इसे स्टोर करना है, इसे किस नाम से Save करना है । इस rule को बनाने वाली कंपनी  (Japan Electronics and Information Industries Association)  Japan की है 
  
I Hope ये पोस्ट Why camera Folder names as DCIM आप को अच्छे से समझ मे आ गया होगा, अगर किसी तरह की Doubts हो तो नीचे दिये हुये Square Box के जरिये पूछ सकते है । अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो Share वाले बटन मे क्लिक करके share करे...
Why camera folder names as dcim Why camera folder names as dcim Reviewed by NIKIT on June 01, 2019 Rating: 5

1 comment:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.