Advantages and Disadvantage of 5G network

Advantages and Disadvantage of 5G network 

Hello my Friends,
                               मैं निकित केशरवानी welcome करता हु अपने इस इस ब्लॉग में, जिसमे आज आप जानेंगे Advantages and Disadvantage of 5G network, देखिये अगर कोई भी technology बनी है तो उसके बहुत फाड़े है पर ये मत बूलिए की उसके नुकसान भी बहुत है, तो चलिये जानते है Advantages and Disadvantage of 5G network

 5G network के आने के advantages -

5G नेटवर्क का सबसे बड़ा benifit यह है कि हमे super high speed connection मिलेगा नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से देरी से होने वाले काम जल्द होने में आसानी होगी, क्यूकी यह Optical fiber केबल से connected होंगे
  1. 5G network से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हम लोगो को High Speed Internet connectivity का benefit मिलेगा।
  2. 5G से 3 hours की movie 1 से 5 सेकंड में ही download हो जाएगी।
  3. शहरों को network connectivity के माध्यम से smart city बनाया जा सकेगा।
  4. ऑनलाइन video streams platform जैसे  - YouTube, Hotstar, Netflix इत्यादि पर यूजर्स बिना buffing के वीडियो देख सकेंगे।
  5. ऑनलाइन content या वीडियो download-upload  करने में बहुत कम समय लगेगा।
  6. इसके माध्यम से सभी network को एक ही platform पर लाया जा सकेगा।
  7. इस technology से पूरी दुनिया में uniform, uninterrupted और consistent तरीके से connectivity  प्रदान किया जा सकता है।
  8. Universe, Galaxy और दूसरे ग्रह को देखने बहुत ही आसान हो जाएगा।
  9. Earthquake जैसी प्राकृतिक आपदाओं के बारे में पहले से ही पता लगाया जा सकेगा।
  10. इससे Education मे बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा 5g की वजह से student अपने घर बैठे अपने school, collage के lecture ले सकेगा ।
  11. आप के किसी भी website पर क्लिक करने के बाद पलक झपकते ही हर website खुल जाएगी।
  12. सबसे बड़ा फायदा यह है कि हाई स्पीड connectivity वाले काम बहुत ही जल्दी हो जाएगा।

also read - Why camera Folder names as DCIM.

5G Network के आने के नुकसान - 

यह तो सबको पता है कि अगर किसी चीज से benefit होता है तो उसके नुकसान भी बहुत होते हैं। आइए जानते हैं 5G से होने वाले नुकसान के बारे में,
  1. 5G में जो स्पीड प्रदान करने की बात की जा रही है उसे सभी लोगो को हशील करना मुश्किल सा होगा क्यूकी यह बहुत ही महंगा होगा 
  2. इसके  infrastructures को set करने में बहुत ज्यादा पैसा लगेगा।
  3. इसमें के security और privacy  से संबन्धित issue है जिन्हें अभी तक solve नहीं किया गया है।
  4. बहुत सारे पुराने डिवाइस इस नई टेक्नोलॉजी के साथ compatible नहीं है जिसके चलते उन्हें बदलना पड़ेगा जिस से बहुत नुकसान होगा।
  5. इसके लिए हम सब को 5जी को support करने वाला phone खरीदना पड़ेगा ।
  6. 5G की technology अभी भी under process है और इसके पीछे research चल रहा है पता नहीं इस को आने में कितना टाइम लगेगा।

कुछ अलग बाते जो 5G से अलग है - 

आज के समय में ऐसे बहुत से देश है जहां की अभी तक 2G और 3G network वाली technology का इस्तेमाल होता है और लोगों को अभी वहां 4G के बारे में भी नहीं पता है।
डेवलपमेंट का कोई भी क्षेत्र हो उसके सामने बहुत सारे चैलेंज होते हैं। 5G टेक्नोलॉजी के सामने भी बहुत सारे technology challenges और common challenges है।

Conclusion - 5G के बारे में जानने के बाद हम आसानी से समझ सकते हैं कि सच मे  4G technology  से काफी ज्यादा बेहतर होगा और हम सोच भी नहीं सकते हैं कि 5G नेटवर्क के आने के बाद दुनिया कैसी होगी और कितना कुछ बदल जाएगा।

इस पोस्ट मे हमने 5G के advantages और disadvantages के बारे मे जाना अगर अपने 5G क्या है, ये कैसे काम करता है, तो मेरे इस पोस्ट को जरूर देखे What is 5G

  • जाने से पहले मेरे इस पोस्ट को आप सभी को अधिक से अधिक लोगो तक share करे जिससे इसे सभी लोग जन जाए और मेरे ब्लॉग को subscribe कर ले जिससे मेरे आने वाले सभी ब्लॉग के Update आपको मिल जाए, और हा मै आपको बतादु की मेरे ऊपर लिखे सभी पोस्ट English मे भी उपलब्ध है nikitworld360
Advantages and Disadvantage of 5G network Advantages and Disadvantage of 5G network Reviewed by NIKIT on June 11, 2019 Rating: 5

8 comments:

  1. Nice, I really enjoy the content

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. nothing could be say it depends on infrastructure of telecoms company as previously told in post

      Delete
  3. 4G technology से काफी ज्यादा बेहतर होगा और हम सोच भी नहीं सकते हैं कि 5G नेटवर्क के आने के बाद दुनिया कैसी होगी और कितना कुछ बदल जाएगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. yes what happens in future..waiting for upcoming 5G

      Delete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.